अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रूस और नाटो के बीच परमाणु युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. नाटो ने रूसी लड़ाकू विमानों या ड्रोनों के एयरस्पेस में दाखिल होने पर मिसाइल से पलटवार की चेतावनी दी है. रूस ने अपने घातक ड्रोनों को अपग्रेड किया है और न्यू स्टार्ट संधि के विस्तार न होने पर परमाणु हथियारों की तैनाती नीति बदलने का संकेत दिया है.