पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश है और भारत के लोगों का स्वाभिमान. एक तरह से लड़ाकू विमान के रूप में शत्रु पर नज़रें गड़ाए हुए हैं. मिराज 2000 हो या सुखोई, अपाचे हेलीकॉप्टर हो या चिनूक. सबका निशाना अचूक है और भारतीय वायुसेना की पूरी शक्ति इस समय हाई अलर्ट पर है और LAC पर वायु प्रहार करने के लिए एकदम तैयार है. देशभक्ति की ऊर्जा से भरे ऐसे माहौल में भारत और चीन की वायु शक्ति की तुलना भी कर लेनी चाहिए. भारतीय वायुसेना चीन को किसी भी परिस्थिति में चौंका सकती है और भारतीय वायुसेना के पास ऊंचाई पर उड़ान भरने का ज़बरदस्त अनुभव है. देखें ये खास प्रोग्राम.