छठे चरण के चुनाव का प्रचार आज थम गया. हर चरण में मतदान पिछली बार के मुकाबले कम होता दिखा. लेकिन बंगाल में हर चरण में वोट अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा पड़ा. लेकिन, चुनाव चाहे पंचायत का हो या पर्लियामेंट का, पश्चिम बंगाल में बम, बंदूक, धारदार हथियार का रक्त चरित्र ही चुनाव चरित्र बन जाता है. देखें दस्तक.