देश में गांधी परिवार एक है, लेकिन राजनीति में 'सुपर गांधी' कौन है? सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनीं, 'सुपर' हो गईं. राहुल गांधी जब कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने, 'सुपर' कहलाने लगे. लेकिन इन सब के बीच प्रियंका गांधी के भी 'सुपर' होने की चर्चा आम है.