अरविंद केजरीवाल... जो 21 मार्च को ईडी के हाथों गिरफ्तारी के बाद आज 177 दिन बाद जेल से बाहर आ गए। केजरीवाल की रिहाई को आम आदमी पार्टी सत्य की जीत, तानाशाही की हार बताती है। बीजेपी केजरीवाल को बेल वाला सीएम कहती है. अरविंद केजरीवाल की आज की रिहाई का भविष्य की सियासत पर कहां, कितना असर होगा? देखें.