scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi News: राहुल का कौनसा ऑफर मायावती ने ठुकराया! देखें दंगल

Rahul Gandhi News: राहुल का कौनसा ऑफर मायावती ने ठुकराया! देखें दंगल

राहुल को न सत्ता से प्यार है और न ही सत्ता की भूख. सियासत के इस दौर में राहुल गांधी के इस बयान को आज हम डिकोड करेंगे लेकिन आपको बता दें कि एक किताब द दलित ट्रूथ के विमोचन के मौके पर राहुल गांधी ने सबकुछ उड़ेलकर रख दिया. राहुल गांधी ने यूपी चुनाव की हार का जिक्र भी किया. उन्होंने एक राज से परदा उठाते हुए कहा कि यूपी चुनाव में कांग्रेस ने मायावती को सीएम पद का ऑफर किया था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. राहुल गांधी ने कहा कि वो अब भी देश को समझ रहे हैं. राहुल ने इस मौके पर आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश की संस्थाओं पर संघ का कंट्रोल है. राहुल गांधी के बयान के मायने समझने के लिए देखें ये दंगल.

BJP won UP in Assembly Election 2022. Meanwhile now Rahul Gandhi came up with a reason of loosing UP. Watch this episode of Dangal to know Which offer of Rahul did Mayawati turn down.

Advertisement
Advertisement