आज हल्दिया के SDO दफ्तर में ही BJP के टिकट पर शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया. नंदीग्राम बंगाल का सबसे बड़ा मुकाबला बन गया और नंदीग्राम के इस मुकाबले का सबसे बड़ा औजार बना है हिंदुत्व. हिंदुत्व की पिच BJP की है, लेकिन नंदीग्राम में जब से ममता ने चंडीपाठ किया है, मंदिर-मंदिर गई हैं, BJP और आक्रामक हो गई है. आज शुभेंदु के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक नारा दिया - बोल रहा है नंदीग्राम, जय श्री राम. इसीलिए आज दंगल का मुद्दा है- दुर्गा VS राम, नंदीग्राम का संग्राम?