इस वीडियो में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन पर चर्चा हुई है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने तीन महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण किया और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा के विषय पर विचार व्यक्त किए. विपक्ष ने प्रतीमाओं के चयन को लेकर राजनीति की, तो साथ ही परिवारवाद और जातिवाद पर भी मुद्दे उठे. कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रवक्ताओं और विश्लेषकों ने खुलकर अपने विचार रखे.