देश में वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर विवाद गहरा गया है. राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में अनियमितताओं के सबूत होने का दावा किया है और आरोप लगाया है कि देश में हो रहे चुनाव और जनादेश फर्जी हैं. उन्होंने चुनाव आयोग पर समझौता करने का आरोप लगाया. इस पर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से गड़बड़ी के सबूत के साथ हलफनामा देने या झूठ फैलाने के लिए देश से माफी मांगने को कहा है. राहुल गांधी हलफनामा नहीं दे रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग अपनी गलती नहीं मान रहा है.