दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, निचले इलाकों में पानी घुस गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. एनडीआरएफ की चार टीमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं, जबकि दस टीमें स्टैंडबाय पर हैं. आईएसबीटी के पास वसुदेव घाट, मजनू का टीला और मोनेस्ट्री मार्केट का इलाका यमुना के पानी की चपेट में है.