भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ज़मीनी और सियासी सरहदों से होता हुआ अब क्रिकेट के मैदान तक पहुँच गया है. भारतीय सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी आतंकी हरकत पर भारत उसका भूगोल बदल सकता है. यह तनावपूर्ण माहौल खेल के मैदान पर भी दिखाई दे रहा है, जहाँ भारतीय पुरुष टीम के बाद अब महिला क्रिकेट टीम ने भी 'नो हैंडशेक पॉलिसी' अपना ली है. 5 अक्टूबर को कोलंबो में होने वाले विश्व कप मैच में भारतीय टीम पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी.