भारत की कूटनीति को एक बड़ी सफलता मिली है, जब अमेरिका ने द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. यह वही संगठन है जिसने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हुई थी. भारत ने पहले ही TRF को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था, क्योंकि यह लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा बनाया गया एक शैडो आउटफिट है.