आज ब्लैक एंड व्हाइट में मिडिल ईस्ट में युद्ध के नए मोर्चे के बारे में बताया गया. इजराइल ने ईरान से युद्ध विराम के बाद सीरिया की तरफ निशाना मोड़ा और दमिश्क में उसकी सेना के मुख्यालय पर हमला किया. इजराइल ने यह हमला ड्रूस अल्पसंख्यकों को सीरिया की सेना से बचाने के लिए किया है.