scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: यूपीए को 'परिवार' नहीं 'पवार' चाहिए?

एंकर्स चैट: यूपीए को 'परिवार' नहीं 'पवार' चाहिए?

क्या यूपीए को परिवार नहीं पवार चाहिए? शिवसेना नेता संजय राउत यूपीए में जान फूंकने का एक नया फॉर्मूला सुझाया है. उनके मुताबिक अगर बीजेपी को टक्कर देना है तो यूपीए का नेतृत्व शरद पवार के हाथों में होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र में अघाड़ी सरकार की मिसाल दी जिसके सूत्रधार शरद पवार ही हैं. राउत ने यहां तक कह दिया कि शरद पवार को यूपीए की कमान सौंपने से कांग्रेस का भी भला होगा. संजय राउत की इसी मांग को लेकर छिड़ी बहस.

Advertisement
Advertisement