Chandrayaan-3 का विक्रम लैंडर अब रात के अंधेरे में जा चुका है. 5 सितंबर 2023 को वो चांद की रात के आगोश में चला गया. लैंडर और Pragyan Rover के सारे पेलोड्स बंद कर दिए गए हैं. सिर्फ लैंडर का रिसीवर ऑन है, ताकि वह दोबारा से जगाया जा सके.