scorecardresearch
 
Advertisement

नदियों में उफान, दरके पहाड़... देशभर में भारी बारिश का कहर, देखें 'आज सुबह'

नदियों में उफान, दरके पहाड़... देशभर में भारी बारिश का कहर, देखें 'आज सुबह'

मॉनसून देशभर में दस्तक दे चुका है. और इसका असर तमाम राज्यों में दिखने लगा है. कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है, जो पहाड़ों पर तबाही का सबब बना है. सैलाब आफत बनकर टूटा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति गंभीर है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आई तस्वीरें डरा रही हैं. देखें 'आज सुबह'.

Advertisement
Advertisement