दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए हफ्ते की शुरुआत मुश्किलों से हो रही है यहां की हवा में जहरीले धूल कणों की मात्रा खतरनाक स्तर को भी पार कर गई है. ये सबसे खतरनाक के उच्चतम श्रेणी में पहुंची गई है. दिल्ली में GRAP-4 लागू हो गया है, इसके तहत कई पाबंदियां भी लागू हो गई हैं.