आज सावन का पहला सोमवार है. शिवभक्तों के लिए आस्था और उल्लास का दिन. लेकिन आज के शुभ दिन पर हरियाणा के नूंह में जनता और प्रशासन आशंका में है. आज नूंह में परंपरागत ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन रखा गया है, लेकिन 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा की वजह से इस बार नूंह को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. देखें '9 बज गए'.