मॉनसून में मूसलाधार आफत का दौर जारी है. पहाड़ी सूबों के बाद अब आफत मैदानी इलाकों पर आई है. बिहार और यूपी के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा और सहायक नदियों में उफान से इन दोनों राज्यों में त्राहिमाम है. देखें मॉर्निंग न्यूज बुलेटिन.