धराली में सड़क के रास्ते से पहुंचना अब भी चुनौती बना हुआ है. कई किलोमीटर पैदल चल कर धराली तक पहंचा जा सकता है. टीम आजतक धराली के पास है. रास्ते में जगह-जगह तबाही के निशान है. सड़कें गायब हैं, मलबों का अंबार है. धराली में तबाही के चौथे दिन मिशन रेस्क्यू जारी है. देखें मॉर्निंग न्यूज बुलेटिन.