भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित दो मरीज कर्नाटक में पाए गए है. इनमें एक विदेशी है, जो नवंबर में भारत आया था. गौर करने वाली बात ये है कि 20 नवंबर को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इसकी टेस्टिंग हुई थी. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने ओमिक्रॉन का अलर्ट 24 नवंबर को जारी किया था. यानी, जब नए वैरिएंट का खुलासा हुआ तब तक इसके कई संक्रमित दक्षिण अफ्रीका से बाहर भी जा चुके थे. देखें रिपोर्ट
Two patients infected with the new variant Omicron of Corona have been found in Karnataka of India. Among them is one is a foreigner, who arrived on November 20, where he was tested at the Bangalore airport.