scorecardresearch
 
Advertisement

ओवैसी पर अटैक मामले में 2 ग‍िरफ्तार, देखें कहां तक पहुंची पुल‍िस की जांच

ओवैसी पर अटैक मामले में 2 ग‍िरफ्तार, देखें कहां तक पहुंची पुल‍िस की जांच

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर से अपना नामांकन भरने जा रहे हैं. इसे लेकर तमाम तरह की तैयार‍ियां देखी जा रही हैं. इस बीच योगी आद‍ित्यनाथ गोरखनाथ मंद‍िर में पूजा-पाठ करने पहुंचे. वहीं, एएमआईएम चीफ ओवैसी पर फायर‍िंग का मुद्दा लगातार गर्म होता जा रहा है. यूपी में हुए हमले का असर द‍िल्ली से हैदराबाद तक देखा गया है. पूरा मामला स‍ियासी रूप ले चुका है. आजतक के पास इस हमले का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, ज‍िसमें हमलावर को अटैक करते देखा जा सकता है. ये फायर‍िंग उस वक्त हुई जब ओवैसी हापुड ज‍िले के त‍िलखुआ से चुनाव प्रचार करने के बाद द‍िल्ली वापस जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement