ओडिशा के भुवनेश्वर से चौंकाने वाली एक खबर सामने आई है. यहां ओडिशा सरकार के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा से 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है. इस मामले में पुलिस ने धनकनाल जिले के बनासिंह निवासी निरंजन सतपथी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
धनकनाल टाउन पुलिस स्टेशन के प्रभारी प्रवत साहू ने जानकारी दी कि मंत्री पात्रा ने 26 जुलाई को थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई. मंत्री ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने बनासिंह इलाके में जमीन खरीदने के लिए सतपथी को 25 लाख रुपये की अग्रिम राशि दी थी.
यह भी पढ़ें: AIIMS भुवनेश्वर में नर्सिंग अफसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तारी के बाद 3 हजार स्टाफ हड़ताल पर
यह लेन-देन तब हुआ था जब पात्रा एक कंपनी में निदेशक के रूप में कार्यरत थे. हालांकि, न तो आरोपी ने उन्हें जमीन उपलब्ध कराई और न ही पैसे वापस किए. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने दो चेक भी दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए. इतना ही नहीं, सतपथी ने मंत्री को एक लिखित बयान भी दिया था जिसमें उसने पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन उसने वादा निभाया नहीं.
मामला जब लंबा खिंचता गया और कोई हल नहीं निकला, तो मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने आखिरकार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश कर दिया है. यह मामला न सिर्फ एक मंत्री से ठगी का है, बल्कि यह दर्शाता है कि जमीन खरीद-फरोख्त में किस तरह के धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.