मंत्री विजय शाह, कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने और एसआईटी गठन के निर्देश के बाद, इंदौर में हो रही कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए. आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने फिलहाल मंत्री विजय शाह से दूरी बनाना ही सही समझा, यद्यपि यह भी संभव है कि उन्होंने मीडिया के सवालों से बचने के लिए स्वयं बैठक में न जाने का निर्णय लिया हो.