मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरिफ अकील का सोमवार को निधन हो गया. 72 साल के अकील लंबी बीमारी के चलते बीते दिनों से भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे. आरिफ अकील अपने लंबे राजनीतिक जीवन में 6 बार भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से चुने गए. अकील के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं. कांग्रेस नेता के निधन पर प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्रियों दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने शोक व्यक्त किया है.
साल 1990 में आरिफ अकील पहली बार निर्दलीय विधायक के रूप में जीते और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए. वह 1998, 2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में भोपाल उत्तर सीट से विजयी हुए.
हालांकि, वह 1993 में जनता दल समर्थित उम्मीदवार के रूप में भोपाल उत्तर से चुनाव हार गए. वह कांग्रेस पार्टी का एक प्रमुख मुस्लिम चेहरा थे और दिग्विजय सिंह (1996-2003) और कमल नाथ (2018-2020) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकारों में कैबिनेट मंत्री थे.
CM मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेता आरिफ अकील को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ''कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री आरिफ अकील जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ऊं शांति!''
दिग्विजय सिंह ने लिखा- भाई समान संबंध रहा, अल्लाह ताला से हम दुआ...
इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों ने अकील के निधन पर दुख व्यक्त किया है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने 'X' पर लिखा, ''हमें बेहद दुख है, मेरे मित्र व भाई आरिफ़ अकील का आज निधन हो गया. युवक कांग्रेस से ले कर आज तक हमारा लगभग 40 वर्षों का भाई समान पारिवारिक संबंध रहा. अल्लाह ताला से हम दुआ करते हैं उन्हें जन्नत अता फ़रमाएं.''
कमलनाथ ने भी की शोक संवेदना व्यक्त
वहीं, कमलनाथ ने लिखा, ''कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक आरिफ अकील जी के निधन का दुःखद समाचार है. मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है.''