scorecardresearch
 

Raja Raghuvanshi Case: मेघालय में क्राइम सीन पर पूजा करवाने पहुंचा रघुवंशी परिवार, भाई बोला- राजा की आत्मा भटक रही है

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या को लगभग दो महीने बीत चुके हैं. परिवार का मानना है कि घटना के बाद से ही राजा की आत्मा भटक रही है. आत्मा की शांति के लिए परिवार ने मेघालय में हत्यास्थल पर धार्मिक अनुष्ठान करवाया.

Advertisement
X
राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी मेघालय पहुंचे.(File Photo)
राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी मेघालय पहुंचे.(File Photo)

इंदौर के रघुवंशी के परिवार ने सोहरा में उस जगह पर पूजा की जहां उनके बेटे राजा की हत्या की गई थी. राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी. ये पूजा पाठ वेइसाडोंग फॉल्स के निकट सुनसान पार्किंग स्थल पर किए गए.

राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी मंगलवार को शिलांग पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुजारी और ज्योतिषी विनोद परियाल के साथ सोहरा (चेरापूंजी) में उस स्थान का दौरा किया जहां हत्या हुई थी. वहां पुजारी ने राजा रघुवंशी की आत्मा की शांति के लिए विशेष अनुष्ठान किए.

परिवार को उम्मीद है कि इस धार्मिक अनुष्ठान से राजा की आत्मा को शांति मिलेगी और अंततः न्याय मिलेगा. 

अनुष्ठान के बाद भावुक विपिन ने कहा, "हम उस स्थान पर आना चाहते थे जहां हमारे राजा ने अंतिम सांस ली थी. किसी भी परिवार को ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था."

राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ 23 मई को लापता हो गए थे, जो मेघालय में उनका हनीमून माना जा रहा था. दस दिन बाद, पुलिस ने 30 फुट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिस पर चाकूओं से किए गए कई घाव थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या उसकी पत्नी के इशारे पर इंदौर के तीन लोगों ने की थी. जांच से पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के साथ संबंध था और उसने महीनों से हत्या की साजिश रची थी.

हत्यारे राजा को सैर-सपाटे के बहाने उस सुनसान जगह पर ले गए और फिर दो धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी, जिनमें से एक बाद में जंगल से बरामद किया गया.

सोनम घटनास्थल से भाग गया और बाद में उसने उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. मृतक के भाई ने कहा, "हम शीघ्र न्याय की मांग करते हैं. जिन लोगों ने हमारे राजा की हत्या की साजिश रची, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए."
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement