scorecardresearch
 

PM मोदी ने किया Bio-CNG प्लांट वाली 'गौशाला' का उद्घाटन, गोबर से हर दिन बनेगी 3 टन गैस

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भोपाल से उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे.  

Advertisement
X
बायो-सीएनजी प्लांट वाली 'गौशाला'
बायो-सीएनजी प्लांट वाली 'गौशाला'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर ग्वालियर में बायो-सीएनजी प्लांट के साथ लाल टिपारा गौशाला का वर्चुअल उद्घाटन किया और मध्य प्रदेश में 685 करोड़ रुपये की तमाम विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. 

बायो-सीएनजी प्लांट वाली 'गौशाला' या गौ आश्रय स्थल, जो 100 टन गाय के गोबर का उपयोग करके प्रतिदिन 3 टन प्राकृतिक गैस का उत्पादन कर सकता है, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के सहयोग से स्थापित किया गया है. 

यह भारत की पहली आधुनिक और आत्मनिर्भर गौशाला है. प्लांट 20 टन उच्च गुणवत्ता वाली जैविक खाद का भी उत्पादन करेगा, साथ ही कहा कि आईओसी प्लांट के संचालन और रखरखाव में सहायता करेगा. 

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि गौशाला को आईओसी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कोष से 32 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है और इसके विस्तार के लिए एक हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि आरक्षित की गई है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भोपाल से उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement