scorecardresearch
 

MP: विदिशा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का खंभा मंगलवार शाम को गिर गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
X
निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का खंभा गिरा. (फोटो: META AI)
निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का खंभा गिरा. (फोटो: META AI)

मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में मंगलवार शाम को एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का खंभा गिरने की घटना सामने आई है. यह हादसा अरिहंत विहार कॉलोनी के पास रात करीब 8 बजे हुआ. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

एसपी रोहित काशवानी ने बताया, ''रात करीब 8 बजे निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का एक खंभा अचानक गिर गया. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया.'' उन्होंने कहा कि खंभा गिरने के कारणों की जांच की जा रही है, और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोई जनहानि या चोट की सूचना नहीं है.

एसपी ने आगे बताया कि लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इलाके को सुरक्षित किया गया है और मलबा हटाने का कार्य देर रात तक जारी रहा. स्थानीय निवासियों ने बताया कि खंभा गिरने की आवाज से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई थी, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ओवरब्रिज विदिशा में रेलवे यातायात को सुगम बनाने और सड़क यातायात को बेहतर करने के लिए बनाया जा रहा है. घटना के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं. जिला प्रशासन ने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. पूरी होने तक निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement