उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के 48 जिलों में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बड़े-बड़े ओलों के साथ तेज हवाएं और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान हवा की स्पीड 60 किमी प्रति घंटे होगी.
भोपाल में आज (बुधवार), 28 फरवरी 2024 को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

मौसम पूर्वानुमान आईएमडी के अनुसार प्रदेश में अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. राज्य में अगले सात दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का मैदानी इलाकों पर असर
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पक्षिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इसका असर अब मैदानी इलाकों पर भी नजर आने लगा है. जिससे ठंडी हवाएं और बारिश की शुरुआत होने वाली है. मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में गरज, बिजली और से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.