मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री और विधानसभा क्षेत्र इछावर के विधायक करण सिंह वर्मा अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हैं. मंत्री का कहना है कि न खाऊंगा, न ही खाने दूंगा. पटवारी अब गांव- गांव जाएंगे और किसानों की समस्याओं का निश्चित समय अवधि में समाधान करेंगे. अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो बख्शा नहीं जाएगा.
राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने सीहोर जिले के आष्टा में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, मैंने अधिकारी कर्मचारियों से कह दिया है कि हर कार्य ईमानदारी से होना चाहिए. पटवारी अब गांव- गांव जाएंगे और किसानों की समस्याओं का निश्चित समय अवधि में समाधान करेंगे.
प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री करण सिंह वर्मा ने आगे बोले, अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि परिवार की तरह समझकर कार्य करें. हर कार्य ईमानदारी से होना चाहिए, अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो बक्शा नहीं जाएगा, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. मंत्री के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. देखें Video:-
बता दें इससे पहले भी मोहन यादव कैबिनेट के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से अधिकारी कर्मचारियों को चेताते हुए कहा था कि 'पैसा खाने की मैंने सुन ली तो सीधा सस्पेंड करूंगा.'