मध्यप्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से मौसम में काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में 21 से 27 फरवरी के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना है.
भोपाल का मौसम
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 25 फरवरी तक धुंध छाई रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो भोपाल में 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते भोपाल का न्यूनतम तापमान 11 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

प्रदेश के इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दिन में गर्मी बढ़ने लगी है. लेकिन पश्चिमी विभोक्ष के चलते राज्य के कई जिलों के मौसम का मिजाज बदलने के आसार है. IMD के मुताबिक, इंदौर में 25 फरवरी तक धुंध छाई रहेगी. वहीं 26 और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
ग्वालियर में आज धूल भरी आंधी और बारिश होने के आसार हैं. वहीं 26 फरवरी तक धुंध छाई रहेगी, उसके बाद 27 फरवरी को फिर से गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबलपुर में 26 फरवरी तक धुंध छाई रहेगी और 27 फरवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. उज्जैन में 26 फरवरी तक धुंध छाई रहेगी और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
रतलाम में इस पूरे हफ्ते तेज धूप निकलेगी और मौसम साफ रहेगा. इटारसी में भी पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने से गर्मी बढ़ेगी. शिवपुरी में 26 फरवरी तक धुंध छाई रहेगी और 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं भिंड, मुरैना और श्योपुर में 21 से 23 फरवरी के बीच ओले गिरने के आसार हैं.