मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी की तबियत में पहले के मुकाबले सुधार आया है. आज सुबह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंच पर बेहोश होकर गिर गए थे. डॉक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभी तक सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य हैं.
एमआरआई सहित अन्य जांच जारी- डॉक्टर
भोपाल के सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अभी स्वास्थ्य मंत्री की एमआरआई सहित अन्य जांच की जा रही है. उन्हें एग्जेशन के कारण बेहोशी अटैक आने की संभावना है. अभी तक उनकी सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य पाई गई है. फिलहाल उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है.
स्वास्थ्य मंत्री के अस्वस्थ्य होने की खबर मिलते ही कई लोगों ने उनका हालचाल जाना. हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर से बात करके उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी ली.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान हुए थे बेहोश
दरअसल, रायसेन में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी चक्कर आने के कारण मंच पर गिर गए थे. इस दौरान रायसेन के होमगार्ड परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भेजा था.