scorecardresearch
 

घर में नहीं था TV और KBC में जीते ₹50 लाख... जवाब देने की कला से अमिताभ बच्चन को भी कर आया इंप्रेस

KBC 16 contestant Banti Vadiva: गांव के झोपड़ीनुमा मकान में रहने वाले बंटी जब बिजली नहीं रहती थी, तब मोबाइल की लाइट में पढ़ाई करते थे. उनके घर में सुख सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी. यहां तक कि टीवी भी नहीं था.

Advertisement
X
KBC में अमिताभ बच्चन के साथ और गांव में परिजनों संग बंटी.
KBC में अमिताभ बच्चन के साथ और गांव में परिजनों संग बंटी.

मध्य प्रदेश के बैतूल के आदिवासी युवक ने सोनी टीवी के फेमस प्रोग्राम KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में 50 लाख रुपए जीतकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. जिस युवक के घर में टीवी नहीं था, उसने केबीसी में सवालों के जवाब ऐसे दिए कि अमिताभ बच्चन भी प्रभावित हो गए.

बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड के छोटे से गांव असाड़ी के आदिवासी युवक बंटी वाडिवा का चयन केबीसी में हुआ था. उनका कार्यक्रम बुधवार और गुरुवार को केबीसी पर प्रसारित हुआ. केबीसी में जिस तरह कठिन से कठिन सवालों का बंटी ने आसानी से जवाब दिया उसको देखने वाले भी आश्चर्यचकित हो गए.

असाड़ी गांव के गुलबू वाडिवा बहुत गरीब हैं. वह थोड़ी-सी खेती के अलावा मजदूरी करके अपने दोनों बच्चों की परवरिश करते हैं. इनमें से बंटी ने अपने माता-पिता के साथ काम में हाथ बंटाने के साथ ही ग्रेजुएशन किया. गांव के झोपड़ीनुमा मकान में रहने वाले बंटी जब बिजली नहीं रहती थी, तब मोबाइल की लाइट में पढ़ाई करते थे. उनके घर में सुख सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी. यहां तक कि टीवी भी नहीं थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहली बार KBC में पहुंचा आदिवासी, जेब में 260 रुपये, बेटी को याद कर क्यों रो पड़ा ये कंटेस्टेंट?

बंटी पढ़ाई में बहुत होशियार हैं और राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी करते हुए कई बार एमपी पीएससी की परीक्षा देते थे, पर उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. इसी दौरान उन्हें केबीसी में जाने का जुनून आ गया. 2015-16 में उनके पास मोबाइल नहीं था तो वह अपने दोस्तों के मोबाइल से केबीसी में जाने के लिए प्रयास करने लगे और 2019 से उन्होंने लगातार तैयारी शुरू की. आखिर 2024 में उन्हें सफलता मिली और उनका चयन केबीसी में हो गया.

जब बंटी केबीसी में शामिल होने के लिए मुंबई जा रहे थे तो उनके बैंक खाते में मात्र 260 रुपए थे. हॉट सीट पर बैठे बंटी ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके पिता ने खेत में बोरवेल करने के लिए₹ 80000 रुपए का कर्ज लिया था और वह उसे चुकाना है . बंटी ने केबीसी में कठिन से कठिन सवालों का जवाब आसान तरीके से दिया, जिससे अमिताभ बच्चन प्रभावित हुए और इस कार्यक्रम में शामिल दर्शक भी बंटी का ताली बजाकर उत्साह बढ़ा रहे थे.

बंटी का कहना है कि केबीसी में पहली बार कोई आदिवासी शामिल हुआ है. अपने जिले के पहले युवक हैं, जो हॉट सीट पर बैठे. बंटी के केबीसी में शामिल होने से गांव के लोगों का गौरव बढ़ा और वे  बहुत खुश हुए. बैतूल जिले के लोगों ने जब KBC कार्यक्रम देखा तो बंटी की बहुत सराहना की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement