scorecardresearch
 

ग्वालियर में बेटी की सगाई से पहले सड़क हादसे में पिता की मौत, 20 सेकेंड के अंदर एक के बाद एक तीन ट्रकों ने कुचला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां घर से सब्जी लेने निकले एक शख्स को एक के बाद एक, तीन ट्रकों ने कुचल दिया. जिससे शख्स की दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement
X
सब्जी लेने जा रहे व्यक्ति को एक के बाद एक तीन ट्रकों ने कुचला. (Photo: Representational)
सब्जी लेने जा रहे व्यक्ति को एक के बाद एक तीन ट्रकों ने कुचला. (Photo: Representational)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां घर से सब्जी लेने निकले एक पिता को 20 सेंकेड के अंदर एक के बाद एक, तीन ट्रकों ने कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. बेटी की सगाई से एक दिन पहले हुई पिता की मौत से पूरा परिवार टूट गया. घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के रामद्वारा इलाके की है.

बताया जाता है कि नवग्रह कॉलोनी निवासी देवेंद्र जाटव अपने घर से सब्जी लेने निकले थे. रात जब मोहल्ले के होटल बंद हो गए, तो देवेंद्र थोड़ा आगे निकल गए. जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय रात के करीब 2 बजे थे. वो सड़क किनारे चल रहे थे. तभी एक ट्रक उन्हें टक्कर मार देता है. जिससे वो सड़क पर गिर जाते हैं. इसके बाद आए दूसरे और तीसरे ट्रक ने भी उन्हें कुचल दिया. 

यह भी पढ़ें: UP: झांसी-ग्वालियर हाइवे पर अज्ञात भारी वाहन ने कार को मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौके पर मौत

पैर कुचलते चले गए एक के बाद एक, तीनों ट्रक

पुलिस ने बताया कि पहले ट्रक ने पैर कुचले. फिर दूसरे और तीसरे ट्रक भी पैर कुचलते चले गए. जिससे देवेंद्र के दोनों पैर बुरी तरह से  जख्मी हो गए. उनके सिर में गहरी चोटें थीं. फिर भी उनकी सांसें चल रही थीं. मौके पर पहुंचे छोटे भाई गजेन्द्र ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. लेकिन दर्द और लापरवाही के सामने जिंदगी हार गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

देवेंद्र की तीन संतानें हैं. जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी की सगाई की तैयारियां चल रही थीं. 15 जुलाई को परिवार को लड़के वालों के घर जाना था. लेकिन नियति ने सगाई की जगह कुछ और लिखी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement