मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां सरकारी स्कूल का टीचर बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर आराम फरमा रहा है और बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. इस वीडियो ने सरकारी स्कूलों की पोल खोलकर रख दी है.
यह मामला लवकुशनगर क्षेत्र की एक प्राथमिक स्कूल का है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया. यह वीडियो पूरे इलाके में चर्चा विषय बना हुआ है. बच्चों के परिजन टीचर के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.
स्कूल बैग को तकिया बनाकर सोता हेडमास्टर
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो लवकुशनगर विकासखण्ड की प्राथमिक शाला बजौरा का है. हेडमास्टर राजेश कुमार अड़जरिया बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर सोते दिखाई दे रहे हैं. वहीं स्कूल के अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चे क्लास के बाहर शोर-गुल मचाकर खेले में व्यस्त हैं. कुछ छात्राएं झाड़ू लगा रही हैं.
शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी एमके कौटार्य ने कहा है कि लवकुशनगर क्षेत्र के प्राथमिक शाला बजौरा में शिक्षक के सोने का वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसकी जांच के निर्देश संकुल प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं. सहायक शिक्षा अधिकारी आरती लखेरा ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया है. जांच के लिए एक टीम भी बनाई गई है. जल्द से जल्द शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.