scorecardresearch
 

2 संदिग्ध लोगों के घर भौंकता रहा स्निफर डॉग, तलाशी लेने पर मिला शिकंजा, तेंदुए के शिकार मामले में एक गिरफ्तारी

MP News: जंगली जानवरों ख़ासकर सूअरों का शिकार शिकंजा लगाकर करते हैं. ऐसा इस बार भी शिकार के लिए शिकंजा कस दिया गया. लेकिन इस बार सूअर के स्थान पर कहीं से तेंदुआ आ गया और वह शिकारियों का शिकार हो गया. अब वन विभाग मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
अब वन विभाग मामले की जांच में जुट गई है.
अब वन विभाग मामले की जांच में जुट गई है.

MP News: मुरैना जिले में एक बार फिर aajtak की खबर का असर देखने को मिला. कैलारस कस्बे के नेपरी गांव में बुधवार को एक तेंदुए का शव तारों में फंसा मिला था. आजतक डिजिटल ने शिकार होने की आशंका जताई थी. इस पर गुरुवार को शिवपुरी से स्निफर डॉग सहित आई वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की तो शिकार की ही बात सामने आई. 

कैलारस कस्बे में कुछ लोग जंगली जानवरों ख़ासकर सूअरों का शिकार शिकंजा लगाकर करते हैं. ऐसा इस बार भी शिकार के लिए शिकंजा कस दिया गया. लेकिन इस बार सूअर के स्थान पर कहीं से तेंदुआ आ गया और वह शिकारियों का शिकार हो गया. अब वन विभाग मामले की जांच में जुट गई है. 

दो संदिग्ध के घर भौंकता रहा स्निफर डॉग 

तेंदुए की मौत के बाद सकते में आए वन विभाग ने आनन फ़ानन में शिवपुरी से एक जांच दल बुलाया. साथ लाए गए स्निफर डॉग ने कुछ हद तक गुत्थी सुलझाई भी.   यह भी पढ़ें: सूअर पकड़ने के लिए लगाए गए फंदे में फंसा तेंदुआ, तड़पते हुए गई जान

इनका कहना:- 

मुरैना डीएफ़ओ स्वरूप दीक्षित ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों के घर की तलाशी में शिकंजे यानी भी मिला है. वन अधिकारी अब संदिग्ध से पूछताछ में जुटे हैं. उसे न्यायालय में पेश करने की बात कह रहे हैं. देखें Video:-

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement