scorecardresearch
 

भाई से झगड़े के बाद बहन ने निगला मोबाइल, 6 डॉक्टरों ने दो घंटे तक ऑपरेशन कर यूं बचाई जान

ग्वालियर में डॉक्टरों ने ओपन सर्जरी करके लड़की के पेट से कीपेड वाला मोबाइल फोन निकाला. उसने भाई से झगड़ा होने के बाद मोबाइल निगल लिया था. 6 डॉक्टरों की टीम दो घंटे तक उसकी सर्जरी करती रही. ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक के मुताबिक यदि समय पर मोबाइल नहीं निकाला जाता तो उसकी जान को खतरा हो सकता था.

Advertisement
X
ऑपरेशन के बाद लड़की के पेट से निकला मोबाइल फोन.
ऑपरेशन के बाद लड़की के पेट से निकला मोबाइल फोन.

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने भाई से झगड़ा होने के बाद मोबाइल फोन निगल लिया. पेट में तेज दर्द होने पर लड़की को भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्स-रे में लड़की के पट में मोबाइल फोन होने की पुष्टि के बाद उसे ऑपरेशन के लिए ग्वालियर जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. यहां पर 6 डॉक्टरों की टीम ने 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद लड़की के पेट से मोबाइल फोन बाहर निकाला. डॉक्टरों का कहना है कि लड़की की जान को खतरा भी हो सकता था. 

दरअसल, अजीबो-गरीब मामला भिंड जिले के अमायन कस्बे का है. यहां पर 18 साल की लड़की का अपने भाई से किसी बात झगड़ा हो गया था. गुस्से में आकर उसने मोबाइल निगल लिया. चाइना मेड कीपेड मोबाइल निगलने के कुछ समय बाद ही उसके पेट में तेज दर्द होना शुरू हो गया. परिवार के लोग घबरा गए और तत्काल उसे भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.

यह भी पढ़ें... UP: 14 साल की बच्ची के पेट से निकला 2 किलो बालों का गुच्छा, हैरान हुए परिजन

 

एक्स-रे में नजर आया मोबाइल

डॉक्टरों को सारी बात बताई तो लड़की का एक्स-रे किया गया. रिपोर्ट में उसके अमाशय में मोबाइल फोन नजर आया. मामला गंभीर नजर आने पर भिंड से लड़की को ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां पर आने पर डॉक्टरों ने कुछ जांच करने पर पाया कि मोबाइल फोन बाहर निकालने के लिए उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा नहीं तो उसकी जान पर भी बन सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें... पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके पेट से निकाले 63 चम्मच

 

6 डॉक्टरों की टीम, दो घंटे चला ऑपरेशन

जयारोग्य अस्पताल के सर्जरी विभाग में 6 डॉक्टरों की टीम ने लड़की के पेट से मोबाइल फोन निकालने के लिए उसके ऑपरेशन में जुट गई. दो घंटे तक चली ओपन सर्जरी के बाद मोबाइल बाहर निकाला गया. यह पहला मौका था कि कि जब जेएएच में इस तरह का ऑपरेशन किया गया. जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के.एस धाकड़ ने बताया कि लड़की को वक्त रहते अस्पताल नहीं लाया जाता तो उसके जीवन को संकट हो सकता था.

यह भी पढ़ें... इस शख्स का एक्सरे देख डॉक्टर दंग, पेट से निकली 250 कीलें, 35 सिक्के और पत्थर के टुकड़े

 

 

Advertisement
Advertisement