मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को शुक्रवार तड़के हुई मुठभेड़ के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है.
एएसपी कृष्णपाल सिंह बताया कि गौरव तोमर (30) और तीन अन्य ने गुरुवार देर रात बहोड़ापुर इलाके में एक हेड कांस्टेबल के भाई राम स्वरूप तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी.
सीएसपी ने कहा, "गौरव तोमर को सुबह करीब 4 बजे शंकरपुर में मोटरसाइकिल पर देखा गया. जब पुलिस उसके पास पहुंची, तो उसने गोली चला दी. हमारी जवाबी गोलीबारी में उसके पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है."
अधिकारी ने बताया कि उसके तीन साथियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस के अनुसार, गौरव तोमर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका पीड़ित राम स्वरूप तोमर के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था.