मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छह नंबर बस स्टॉप के पास अंकुर ग्राउंड में एक अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. इस मैच में सभी खिलाड़ी वैदिक पंडित हैं और अपनी पारंपरिक पोशाक धोती-कुर्ता में क्रिकेट खेल रहे हैं. यही नहीं, मैच की कमेंट्री भी संस्कृत भाषा में हो रही है.
धोती कुर्ता पहने और माथे पर तिलक लगाए हुए खिलाड़ी जैसे ही मैदान में कदम रखते हैं, वैसे ही जय श्री राम का जयघोष होता हैं और पुष्पों की वर्षा की जाती है. जब भी कोई खिलाड़ी चौका मारता है तो कमेंटेंटर जोर से उत्साह के साथ बोलते हैं, 'चतुष्कम', और जब कोई छक्का लगाता तो चिल्लाते नजर आते हैं 'षठकम्.'
भोपाल में महर्षि मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का यह पांचवां संस्करण है, जिसे 'पट कंदुक क्रीड़ा' नाम दिया गया है. वैदिक पंडित अपनी पारंपरिक धोती-कुर्ता पोशाक में संस्कृत और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अनोखे टूर्नामेंट में भोपाल में क्रिकेट पिच पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.
इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे राज्य से कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पुरस्कारों के अलावा, खिलाड़ियों को हिंदू संस्कृति की वैदिक पुस्तकों से सम्मानित किया जा रहा है.
चार दिवसीय इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और अंपायरों ने भी धाराप्रवाह संस्कृत भाषा में संवाद कर रहे हैं. हिट और कैच की कमेंट्री संस्कृत भाषा में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. देखें Video:-
इसमें 10 ओवर का एक मैच होगा. फाइनल मैच में प्रथम विजेता को 21000 और दूसरे विजेता को 11000 रुपये का नगद इनाम मिलेगा. इसके अलावा विजेता टीम को प्रयागराज महाकुंभ मेले में ले जाकर संगम में डुबकी भी लगवाई जाएगी.
संस्कृत में क्रिकेट का शब्दकोष:-
Cricket- पट-कन्दुक क्रीड़ा
Pitch- क्षिप्या
Bat- वैट
Ball- कन्दुकम्
Wicket keeper- स्तोभरक्षक:
Shot pitch- अवक्षिप्तम्
Catch out- गृहीत:
Stump out- स्तोभित:
Run out- धाविन्नष्टम्
Bold- गेन्दित:
LBW- पादवाधा
Wide ball- अपकन्दुकम्
No ball- नोकन्दुकम्
Hit- वेध:
Four- चतुष्कम्
Six- षठकम्
Run- धावनम्
Umpire- निर्णायक:
Batsman- वल्लक:
Baller- गेन्दक:
Spinner- चक्रगेन्दक:
Wicket- स्तोभ:
Over- पर्यास:
Bounce- घातगेन्दू
Target- वैध्यम्