scorecardresearch
 

मेले में गुब्बारों पर लगाते थे निशाना, अब किसान पुत्र को मिला खेल का दूसरा सर्वोच्च अवॉर्ड

मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी भोपाल के खिलाड़ी ऐश्वर्य ने 2023 में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. साल 2023 उनकी उपलब्धियों के नाम रहा. उन्होंने चीन में हुए 19 वें एशियाई खेल में दो स्वर्ण पदक, 10 मीटर राइफल टीम और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन, एक रजत पदक जीता है. 50 मीटर राइफल थ्रू पोजीशन और एक कांस्य पदक, साथ ही 10 मीटर व्यक्तिगत जीता है. 

Advertisement
X
ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित.
ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित.

MP News: खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या विकासखंड के छोटे से गांव रतनपुर रहने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने सफलता के ऐसे झंडे गाड़े कि खेलों का सर्वोच्च पुरस्कार माने जाने वाले अर्जुन अवॉर्ड से उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है. 

मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी भोपाल के खिलाड़ी ऐश्वर्य ने 2023 में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. साल 2023 उनकी उपलब्धियों के नाम रहा. उन्होंने चीन में हुए 19 वें एशियाई खेल में दो स्वर्ण पदक, 10 मीटर राइफल टीम और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन, एक रजत पदक जीता है. 50 मीटर राइफल थ्रू पोजीशन और एक कांस्य पदक, साथ ही 10 मीटर व्यक्तिगत जीता है. 

इसके अलावा, चोंगवोन दक्षिण कोरिया में आयोजित 15वी एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत रूप से एक स्वर्ण पदक और टीम में एक रजत पदक जीता. बांकु में आयोजित आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण पदक टीम के लिए जीता है. निशानेबाजी में उनकी उपलब्धियां को देखते हुए साल 2023 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है. 

भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल सम्मान 
प्रतिभावान खिलाड़ी ऐश्वर्य के पिता वीर बहादुर सिंह तोमर का कहना है, बेटे को भारत के दूसरे सबसे बड़े खेल सम्मान अर्जुन अवॉर्ड महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से मिलने से वे अभिभूत हैं. ऐश्वर्य की मां हेमा तोमर ने कहा हमें बेटे पर गर्व है. 

Advertisement

बचपन से था निशानेबाजी का शौक 
छोटे से कस्बे रतनपुर में पढ़ने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने बताया, उनका सपना ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है. बचपन में पापा के साथ खरगोन के प्रसिद्ध नवग्रह मेले और शिव बाबा मेले में जब भी जाता था, गुब्बारों को निशाने लगाने की जिद करता था. पिताजी और भाई नवदीप सिंह राठौड़ ने हमेशा मुझे निशानेबाजी के लिए प्रोत्साहित किया इसी का परिणाम है कि मुझे सफलता मिलते चलते चली गई. 

जिले के पहले खिलाड़ी हैं ऐश्वर्य 
झिरनिया तहसील मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर रतनपुर में रहने वाले ऐश्वर्य जिले के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार के रूप में उन्हें 15 लख रुपए नगद, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सौंपा गया है. ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल सम्मान है.

ऐश्वर्य के ओलंपिक में शामिल होने की संभावना 
ऐश्वर्य के पिता वीरबहादुर सिंह तोमर किसान हैं. उन्होंने बताया 29 अगस्त 2020 को खेल दिवस पर एकलव्य पुरस्कार ऐश्वर्य को मिल चुका है. अकादमी से बताया गया है कि विक्रम अवॉर्ड मिलने की संभावना है. ऐश्वर्य को फिलहाल ओलंपिक कोटा नहीं मिला है लेकिन बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ओलंपिक में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement