
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए परिवार के 7 लोग डूब गए. इनमें से 6 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. जबकि, एक महिला को बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के बैढ़न से एक ही परिवार के 15 लोग छत्तीसगढ़ के कोरिया में पिकनिक मनाने पहुंचे थी. तभी वाटरफॉल में नहाने के दौरान ये हादसा हो गया.
घटना 28 अगस्त की है. 7 लोगों में से एक महिला को बचा लिया गया. जबकि, 6 लोगों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी लोग नहाने के दौरान सेल्फी ले रहे थे. तभी वे लोग पानी में डूब गए. शवों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 3 शवों को रविवार को पानी से बाहर निकाल लिया गया था. जबकि, बाकी तीन शवों को सोमवार को ढूंढ निकाला गया.
पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल व्याप्त है.
इस हादसे में सिंगरौली के कमलेश सिंह की दो बेटियां श्रद्धा एवं श्वेता, एक बेटा हिमांशु, दामाद ऋषभ सिंह और भांजे रत्नेश एवं अभय सिंह की पानी में डूबने से मौत हुई है. जबकि, एक बेटी सुलेखा सिंह को बचा लिया गया.

इससे पहले भी 23 मार्च 2022 को रमदहा फाल में 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. उस समय मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से कुछ लोग यहां पिकनिक मनाने आए थे.
छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात दुर्घटना में हताहत हुए प्रदेशवासियों के परिजन स्वयं को अकेला न समझे। हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 28, 2022
मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ घायल बहन के इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
उधर इस हादसे को लेकर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात दुर्घटना में हताहत हुए प्रदेशवासियों के परिजन स्वयं को अकेला न समझें हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं. मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ घायल बहन के इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी.''

चेतावनी का पालन नहीं किया
बता दें, रमदहा वाटरफॉल के बाहर बोर्ड में स्पष्ट चेतावनी लिखी है कि यहां नहाना सख्त मना है. इसके बाद भी परिवार वहां नहाने गया था. इन लोगों ने चेतावनी का पालन नहीं किया. इस बात को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस तरह की लापरवाही क्यों की गई. क्योंकि जब रमदहा वाटरफॉल के बाहर बोर्ड पर चेतावनी लिखी हुई है तो यह लोग पानी के अंदर क्यों नहाने गए थे.