Sahitya Aaj Tak Lucknow: 'साहित्य आजतक लखनऊ' के मंच पर शनिवार को दूसरे दिन कवि और लेखक शाने नकवी ने शिरकत की. जहां उन्होंने 'जिक्र-ए-मीर- आगे-आगे देखिए होता है क्या' सेशन में अपनी शेरो-शायरी से श्रोताओं का मन मोह लिया. शाने नकवी ने मीर को याद करते हुए उनके कई शेर सुनाए. देखें ये वीडियो.