जेके रोलिंग
सबसे अमीर महिला लेखिकाओं की लिस्ट में जेके रोलिंग टॉप पर है. हैरी पॉटर सीरीज की उनकी 450 मिलियन किताबें बिक चुकी हैं. इसके साथ ही हैरी पॉटर सीरीज पर बनी फिल्मों ने
भी बॉक्स ऑफिस पर 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की है.
डेनिल स्टील
डेनिल स्टील की अब तक 800 मिलियन किताबें बिक चुकी हैं. अब तक के ऑल टाइम बेस्ट सेलिंग लेखिकाओं की सूची में डेनिल स्टील का नाम आठवें नंबर पर हैं.
टोनी मौरिसन
नोबेल और पुलित्जर प्राइज विजेता टोनी मौरिसन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उपन्यासकार, संपादक और प्रोफेसर टोनी मौरिसन 'द ब्लूएस्ट आई', 'सॉन्ग ऑफ सोलोमन' और 'बीलव्ड' के लिए दुनिया भर में चर्चित हैं.
स्टेफनी मेयर
'ट्विलाइट' सीरीज से चर्चित स्टेफनी मेयर ने बेस्ट सेलिंग लेखिलाओं की सूची में बड़ी तेजी से जगह बनाई. इस सीरीज पर बनी फिल्मों ने 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की.
स्टेफनी मेयर की अब तक 100 मिलियन से ज्यादा किताबें बिक चुकी हैं.
मेरी हिगिंस क्लार्क
42 रचनाओं की लेखिका मेरी हिंगिस क्लार्क की हर किताब बेस्ट सेलर रही है और अब तक 100 मिलियन से ज्यादा किताबें बिक चुकी हैं.
माया एजेंलोयू
पुलित्जर पुरस्कार और नेशनल बुक अवॉर्ड के लिए नामित रही माया एजेंलोयू को अमेरिका की सबसे सशक्त अश्वेत महिला बॉयोग्राफर के तौर पर पहचाना जाता रहा. माया के पास 30
मानद उपाधियां थी और उन्हें अनगिनत पुरस्कार और सम्मान मिले थे. उनकी बायोग्राफिकल सीरीज ने दुनिया भर में लोगों का प्रभावित किया और उन्हें पहचान दिलाई.
एलाइस वॉकर
नेशनल बुक अवॉर्ड और पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला एलाइस वॉकर की पहचान उनके उपन्यास 'द कलर पर्पल' से रही है. इसी उपन्यास के लिए उन्हें पुलित्जर
पुरस्कार मिला.
झुम्पा लाहिड़ी
भारतीय मूल की इस लेखिका को अपने फिक्शन उपन्यास 'द नेमसेक' के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता.
जॉएस कैरोल ओट्स
नेशनल बुक अवॉर्ड जीतने वाली कैरोल अब तक पचास से ज्यादा उपन्यास लिख चुकी है. कैरोल, पुलित्जर पुरस्कार के लिए भी नामांकित हो चुकी हैं.
इसाबेल अलेंदे
दुनिया की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली स्पेनिश भाषा की लेखिका इसाबेल को चिली का राष्ट्रीय लिटरेचर पुरस्कार मिल चुका है. इसके साथ ही उन्हें अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स और
लेटर्स में शामिल किया गया. लैटिन महिलाओं को केंद्र में रखकर लिखी गई इसाबेल की रचनाएं कामर्शियल रूप से बेहद सफल रही है. जादू और मिथ का ताना बाना उनकी रचनाओं की
प्रधानता रही है.