scorecardresearch
 
Advertisement
साहित्य

शेक्सपि‍यर की लेखनी से निकली ये फिल्में

शेक्सपि‍यर की लेखनी से निकली ये फिल्में
  • 1/7
23 अप्रैल, 1564. वो रोज जब एक दिग्गज लेखक जमीन पर आया और लेखनी के सारे कायदे ही बदल गए. विलियम शेक्सपियर किसी एक मुल्क नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के साहित्यकार हैं. और लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड ने भी उनसे काफी-कुछ लिया है और उनकी कहानियों-नाटकों पर आधारित कई बेहतरीन फिल्में देखने भी मिली. इस महान लेखक की लेखकी पर आधारित बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जानें तस्वीरो में:
शेक्सपि‍यर की लेखनी से निकली ये फिल्में
  • 2/7
मकबूल
'मैकबेथ' पर आधारित  ‌फिल्म 'मकबूल' विशाल भारद्वाज ने बनाई और पंकज कपूर, इरफान खान और तब्बू ने अपने जिंदादिल अभिनय से इसमें नई जान डाल दी. हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन क्वॉलिटी के मामले में ये फिल्म करोड़ों कमाने वाली फिल्मों पर भी भारी है. मोहब्बत की खातिर उस्ताद से गद्दारी और फिर उस पर पछतावा, ‌इंसानी फितरत के कई रंग कुछ घंटे में ही दिख गए.
शेक्सपि‍यर की लेखनी से निकली ये फिल्में
  • 3/7
ओंकारा
बेहतरीन साउंडट्रैक और सशक्त एक्टिंग से सजी फिल्म 'ओंकारा', शेक्सपियर के ओथेलो पर आधारित थी. तीन नेशनल अवॉर्ड और सात फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम करने वाली इस फिल्म में कुर्सी और ताकत की खातिर दो गहरे दोस्तों के बीच खटास के सारे आयाम दिखे. अंदर ही अंदर जलन की वजह से गलतफहमी का पहाड़ खड़ा किया गया और आखिर में सब कुछ तबाह हो गया.
Advertisement
शेक्सपि‍यर की लेखनी से निकली ये फिल्में
  • 4/7
हैदर
शेक्सपियर के 'हैमलेट' नाटक पर आधारित विशाल की तीसरी और सबसे हालिया फिल्म. बॉक्स ‌ऑफिस पर मोटी कमाई, शाहिद कपूर के नीचे गिरते करियर में नई जान और कश्मीर का दूसरा पक्ष दिखाने वाली इस फिल्म में रिश्तेदारी के धागों में बुनी हुई चालाकी दिखी और अपनों का खून तक बहा देने की हैवानियत भी. बदला लेने पर आधारित फिल्म जब खत्म हुई, तो नायक बदला पीछे छोड़ आगे चलना सीख गया था.
शेक्सपि‍यर की लेखनी से निकली ये फिल्में
  • 5/7
दो दूनी चार
शेक्सपियर के सबसे छोटे नाटक 'कॉमेडी ऑफ एरर' पर आधारित यह फिल्म गलतफहमी से पैदा होने वाला हास्य दिखाती है. यहां तक कि संजीव कुमार और देवेन वर्मा की 'अंगूर' भी इसी नाटक पर आधारित थी. कई बरस बीत गए, लेकिन आज भी दोनों फिल्में देखने पर आजकल की कॉमेडी पर भारी पड़ती हैं.
शेक्सपि‍यर की लेखनी से निकली ये फिल्में
  • 6/7
गोलियों की रासलीला -रामलीला:
साल 2013 में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को केंद्र में रखकर बनी यह फिल्म शेक्सपियर के रोमियो और जूलियट पर आधारित थी, लेकिन नए रंग के साथ. प्रेम के लिए हद से गुजर जाना और आखिर में सब कुछ कुर्बान कर दूसरों को सबक सिखा जाना, इस कहानी का सबसे बड़ा संदेश था.
शेक्सपि‍यर की लेखनी से निकली ये फिल्में
  • 7/7
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक शेक्सपियर की कहानियों से प्रेरित विशाल भारद्वाज इस बार शेक्सपियर के प्ले 'King Lear' पर एक फिल्म बनाने वाले हैं जिसमें सैफ अली खान और शाहिद कपूर साथ-साथ नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement