scorecardresearch
 

कामेच्‍छा में कमी, लक्षणों को पहचानिए...

वैज्ञानिकों ने पहली बार ऐसे लक्षणों की पहचान का दावा किया है जो बढ़ती उम्र के कुछ पुरुषों में महिलाओं की ही तरह प्रजनन क्षमता की कमी अथवा रजोनिवृत्ति के लिए जिम्मेदार होते हैं.

Advertisement
X

वैज्ञानिकों ने पहली बार ऐसे लक्षणों की पहचान का दावा किया है जो बढ़ती उम्र के कुछ पुरुषों में महिलाओं की ही तरह प्रजनन क्षमता की कमी अथवा रजोनिवृत्ति के लिए जिम्मेदार होते हैं.

वैज्ञानिकों के अनुसार पुरुषों और महिलाओं की रजोनिवृत्ति में मुख्य अंतर यह है कि महिलाओं में जहां सभी को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, वहीं पुरुषों में अधिक उम्र के केवल दो प्रतिशत पुरुष ही इससे दो-चार होते हैं, जिसे आम तौर पर खराब स्वास्थ्य और मोटापे से जोड़कर देखा जाता है.

मैनचेस्टर विवि और लंदन के इंपीरियल कालेज और लंदन विश्वविद्यालय के दल ने आठ यूरोपीय देशों से नमूने एकत्र कर इस प्रयोग को अंजाम दिया. इसमें उन्होंने 40 से 79 साल के पुरुषों में टेस्टोरान (मेल सेक्स हार्मोन जो शुक्राणु बनने और प्रजनन के लिये उतरदायी होता है) के स्तर का अध्ययन कर उक्त निष्कर्ष निकाला.{mospagebreak}वैज्ञानिकों के दल ने लोगों से उनके शारीरिक, भौतिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य और उससे जुड़े कुछ सवाल पूछे और पाया कि 32 लोगों में से केवल नौ लोगों में उक्त लक्षण टेस्टोरान का स्तर सामान्य से कम होने की वजह से थे. इनमें तीन यौन लक्षण सबसे महत्वपूर्ण रहे. पहला सुबह के समय कामोत्तेजना में कमी, दूसरा यौन विचारों में कमी और तीसरा उत्थानशीलता में कमी शामिल है.

Advertisement
Advertisement