scorecardresearch
 

सुर्ख रंगत वाले मर्द महिलाओं की पसंद

महिलाओं को आकर्षित करने के लिए पुरुष क्या-क्या पापड़ नहीं बेलते हैं. पुरुषों की सोच यह होती है कि अगर वे गोरे-चिकने दिखेंगे, तो महिलाएं उनके ज्‍यादा करीब आएंगी. परंतु, एक नए शोध से पता चला है कि महिलाएं सुर्ख रंगत वाले पुरुषों को पसंद करती हैं.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

महिलाओं को आकर्षित करने के लिए पुरुष क्या-क्या पापड़ नहीं बेलते हैं. पुरुषों की सोच यह होती है कि अगर वे गोरे-चिकने दिखेंगे, तो महिलाएं उनके ज्‍यादा करीब आएंगी. परंतु, एक नए शोध से पता चला है कि महिलाएं सुर्ख रंगत वाले पुरुषों को पसंद करती हैं.

लालिमा से बढ़ता है आकर्षण
महिलाओं की नजर में मर्दों के चेहरे की लालिमा उनके आकर्षण को बढ़ा देती है. नाटिंघम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में महिलाओं को कंप्यूटर पर मर्दों के चेहरे बदलकर उन्हें जितना संभव हो सके और ज्यादा आकर्षक, प्रभावशाली तथा आक्रामक बनाने के लिये कहा.

शोध से सामने आई नई बात
द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक, नर वानर, चिड़ियां और मछलियों का लंबे समय से सामाजिक प्रभाव और जोड़ियों के चुनने में नाता रहा है. लेकिन पुरुषों पर यह लागू होता है या नहीं, यह अभी तक अज्ञात था. शोधकर्ताओ ने पाया कि जैसे चेहरा लाल होता है, तो यह प्रभाव के बढ़ने के प्रतीक के रूप में माना जाता है.

Advertisement
Advertisement