सेक्स से संबंधित विचार तो लोगों के मन में अक्सर उमड़ते-घुमड़ते ही रहते हैं. अब एक अध्ययन में इस बात की गणना भी की गई कि औसतन इस तरह के खयाल कितनी बार लोगों के मन में आते हैं.
फोटो गैलरी: बॉडी लैंग्वेज से परखिए पार्टनर का 'मूड'
अगर आप भी मानते हैं कि पुरुष हर सातवें सेकेंड में सेक्स के बारे में सोचते हैं, तो आपको अपनी इस धारणा को बदलना पड़ेगा.
ओहियो स्टेट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक नए अध्ययन के अनुसार यह धारण गलत है, हालांकि अध्ययन में यह भी कहा गया है कि पुरुष सेक्स पर महिलाओं से अधिक ध्यान देते हैं.
फोटो गैलरी: कामसूत्र में किस-किस तरह के 'किस'
अध्ययन के अनुसार एक चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि महिलाएं सेक्स से अधिक खाने के बारे में सोचती हैं.
‘डेली एक्सप्रेस’ के अनुसार इन शोधकर्ताओं ने युवकों और युवतियों पर किए अपने अध्ययन में पाया कि पुरुष दिन में औसतन 19 बार सेक्स के बारे में सोचते हैं, जो हर 50 मिनट में एक बार सोचने के बराबर है.
फोटो गैलरी: 'कामसूत्र' में क्या है...
दूसरी तरफ महिलाएं दिन में सिर्फ 10 बार सेक्स के बारे में सोचती हैं और लगभग 15 बार खाने के बारे में सोचती हैं. इस अध्ययन के परिणामों को ‘जर्नल ऑफ सेक्स रिसर्च’ में प्रकाशित किया गया है.