scorecardresearch
 

दुनिया के 'सबसे महंगे घर' का एक महीने का रेंट इतना, खर्च सुन उड़ जाएंगे होश

मैक्कार्थी स्टोन की स्टडी में अनुमान जताया गया है कि 775 कमरों वाले बकिंघम पैलेस को खरीदने के लिए आपको 1.3 अरब पाउंड खर्च करने पड़ेंगे. बकिंघम पैलेस ब्रिटेन के राजशाही परिवार की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है. यह बिक्री और किराये पर उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
X
बकिंघम पैलेस (photo: reuters)
बकिंघम पैलेस (photo: reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैक्कार्थी स्टोन ने की स्टडी
  • बकिंघम पैलेस खरीदने के लिए 1.3 अरब पाउंड खर्च करने होंगे

ब्रिटेन का शाही परिवार अक्सर ही चर्चा में रहता है लेकिन उनके महल को लेकर भी लोगों की दिलचस्पी कम नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रिटिश शाही परिवार का आवास बकिंघम पैलेस दुनिया का सबसे महंगा घर है.

अब इसी महल को लेकर एक स्टडी आई है. इसमें अनुमान जताया गया है कि ब्रिटेन के राजशाही परिवार के आधिकारिक आवास बकिंघम पैलेस को खरीदने या उसमें किराये पर रहने में आपकी जेब कितनी ढीली होगी.

हालांकि, यह स्पष्ट कर दें कि बकिंघम पैलेस ब्रिटेन के राजशाही परिवार की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है. यह बिक्री और किराये पर उपलब्ध नहीं है.

मैक्कार्थी स्टोन की स्टडी के मुताबिक, 775 कमरों वाले बकिंघम पैलेस को खरीदने के लिए आपको 1.3 अरब पाउंड खर्च करने पड़ेंगे.

कोरोना महामारी से पहले की तुलना में इसमें 10 करोड़ पाउंड का उछाल आया है.

रिटायरमेंट प्रॉपर्टी डेवलेपर के अनुमान के मुताबिक, 2022 में ब्रिटेन की शाही संपत्तियों की कुल वैल्यू 3.7 अरब पाउंड तक पहुंच गई. 2019 से इसमें 46 करोड़ पाउंड का उछाल आया है. 

ब्रिटेन की शाही संपत्तियों में महल और लॉज हैं जो देश भर में फैले हुए हैं. 

Advertisement

स्टडी से पता चला है कि अगर राजशाही परिवार कभी बकिंघम पैलेस को किराए पर देना चाहे तो इसका किराया हर महीने 26 लाख पाउंड हो सकता है.

ये आंकड़ें हर प्रॉपर्टी के साइज, उसके कमरों की संख्या और लोकेशन के रिव्यू पर आधारित हैं.

स्टडी के लिए रिव्यू की गई कोई भी प्रॉपर्टी बिक्री या किराए के लिए उपलब्ध नहीं है. राजशाही संपत्ति हाउस ऑफ विंडसर की निजी संपत्ति नहीं है. ये ब्रिटेन की संपत्ति है, जो ट्रस्ट के तहत चलती है.

यह स्टडी ऐसे समय में सामने आई है, जब ब्रिटेन में क्वीन की प्लैटिनम जुबली के जश्न की तैयारियां चल रही हैं.

Viral Video: सिक्का उछालकर हुआ चुनाव में हार-जीत का फैसला, वायरल हो रहा वीडियो

Advertisement
Advertisement