scorecardresearch
 

9 महीने नहीं दिखे प्रेग्नेंसी के लक्षण, टॉयलेट सीट पर महिला ने 5 मिनट में दिया बच्चे को जन्म

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली एक महिला ने अपने छठे बच्चे को जन्म दिया. खास बात यह है कि प्रेग्नेंसी के पूरे 9 महीनों में महिला और उसके पति को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वह प्रेग्नेंट है. पूरी प्रेग्नेंसी में महिला को एक भी प्रीनेटल लक्षण नजर नहीं आए.

Advertisement
X
photo credit: momofawholelottakids
photo credit: momofawholelottakids
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एड्रियन ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, नाम अपोलो रखा है
  • एड्रियन को इस बात का पता ही नहीं था कि वह प्रेग्नेंट हैं

ऐसे कई मामले पहले भी सामने आए हैं जहां महिलाओं को प्रेग्नेंसी के बहुत महीनों के बाद पता चलता है कि वह गर्भवती है. लेकिन हाल ही में, एक ऐसा मामला  सामने आया जो काफी चौंकाने वाला है. टेक्सास के डलास में रहने वाली 33 वर्षीय एड्रियन ग्रेसन ने अपने छठे बच्चे को जन्म दिया. इस डिलीवरी की खास बात यह थी कि इसके बारे में एड्रियन और उसके पति को पता ही नहीं था, इस प्रेग्नेंसी में ना तो एड्रियन को कोई लक्षण दिखे,ना उनका वजन बढ़ा और ना ही बेबी बंप नजर आया.

एड्रियन को इस बात का पता ही नहीं था कि वह प्रेग्नेंट हैं. अपने छठे बेटे को जन्म देने से पहले एड्रियन को पेट में काफी ज्यादा ब्लोटिंग और दर्द हो रहा था जिसके लिए वह टॉयलेट गई. जहां उन्होंने अपने छठे बेटे को जन्म दिया. यह मामला 27 सितंबर 2021 का है. एड्रियन को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनके पेट में होने वाल दर्द आम नहीं बल्कि लेबर पेन है. 

बता दें कि एड्रियन ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, और उसका नाम अपोलो रखा है. एड्रियन के 6 बच्चे हैं. एड्रियन ने बताया कि वह और उसका पति इस सरप्राइज बर्थ से काफी ज्यादा शॉक में हैं. 

नहीं दिखे कोई प्रीनेटल लक्षण

एड्रियन ने बताया कि अपोलो के जन्म से पहले उसे अपने शरीर में कोई प्रीनेटल लक्षण नजर नहीं आए और ना ही उसका वजन बढ़ा. बल्कि, प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनो में एड्रियन ने अपना 9 किलो वजन भी घटाया. एड्रियन ने खुलासा किया कि उसके पति ने हाल ही में नसबंदी करवाई थी ताकि उनके और बच्चे ना हो. 

Advertisement

एड्रियन के फिलहाल अभी 6 बच्चे हैं जिसमें से एक 14 साल की बेटी एड्रियन के पति के पहले रिलेशनशिप से है. एड्रियन ने बताया कि उनकी बाकी सभी प्रेग्नेंसी में उन्हें प्रीनेटल लक्षण नजर आए, लेकिन अपोलो की बारी में ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

पूरी प्रेग्नेंसी में नहीं नजर आया बेबी बंप

अपनी पिछली सभी प्रेग्नेंसी को याद करते हुए एड्रियन ने बताया कि बाकी बच्चों के टाइम पर उसका बेबी बंप नजर आता था. एड्रियन ने कहा, मेरी बाकी प्रेग्नेंसी में ज्यादा वजन के कारण मेरी कमर के निचले हिस्से में काफी ज्यादा दिक्कत होती थी. मैं जानती हूं कि प्रेग्नेंसी के दौरान क्या होता है और कैसा महसूस होता है लेकिन अपोलो टाइम पर हमें कुछ पता ही नहीं चला. 

एड्रियन ने बताया कि मैंने अपनी इस प्रेग्नेंसी के दौरान काफी अच्छी डाइट ली और खूब एक्सरसाइज भी की. अपनी इस पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान में मेरे कोई भी कपड़े टाइट नहीं हुए. इस दौरान मैंने अपना वजन भी घटाया. और मैं रोज सुबह उठकर अपने काम पर भी जाती थी.

लेबर पेन को महिला ने समझा ब्लोटिंग

लेकिन अपोलो के जन्म से दो महीने पहले ही एड्रियन को समय-समय पर ब्लोटिंग का सामना करना पड़ रहा था. एड्रियन ने बताया कि मेरा डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा नहीं है और कुछ खास चीजों के सेवन से मुझे ब्लोटिंग की दिक्कत होती है, ऐसे में मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा.

Advertisement

एड्रियन ने बताया कि अपोलो के जन्म से 24 घंटे पहले मेरे पेट में बहुत तेज दर्द होने लगा. मुझे काफी बेचैनी भी महसूस हो रही थी, तो मैंने सोचा कि शायद बाथरूम जाने से मुझे थोड़ा आराम मिलेगा. इसके लिए मैं टॉयलेट गई, जहां से वह बच्चे को लेकर बाहर निकली. अपोलो के जन्म के दौरान एड्रियन के सबसे छोटे बेटे की उम्र एक साल थी. 

एड्रियन ने कहा कि अपोलो को जन्म से एक दिन पहले मुझे पेट मे काफी ज्यादा दर्द हो रहा था इसके लिए मैंने योग भी किया ताकि दर्द से राहत मिल सके, लेकिन फिर भी कोई आराम नहीं मिला. पेट के बढ़ते दर्द को देखकर मुझे लगा शायद डॉक्टर को दिखाना सही रहेगा. लेकिन अब मुझे समझ में आया कि वह दर्द नॉर्मल नहीं बल्कि लेबर पेन था. 

टॉयलेट सीट पर बैठते ही दिया बेटे को जन्म

एड्रियन ने बताया जैसे ही वह पॉटी करने के लिए टॉयलेट सीट पर बैठी और प्रेशर लगाया तो उसे एक आवाज आई, जैसे ही उसने नीचे हाथ से टच किया तो उसे बच्चे का सिर महसूस हुआ. वह काफी हैरान हुई लेकिन, उस समय बच्चे को बहर निकालना जरूरी था. तो एड्रियन ने काफी ज्यादा प्रेशर लगाया. सिर्फ 5 मिनट में ही बच्चा बाहर आ गया और एड्रियन बच्चे को गोद में लेकर टॉयलेट से बाहर आई. एड्रियन ने चिल्लाते हुए पति को आवाज लगाई तो वह भागता हुआ टॉयलेट में आया. जहां एड्रियन के हाथ में बच्चा देखकर वह भी हैरान रह गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement