scorecardresearch
 

पसीने के कारण होती है दाद की समस्या? इन घरेलू उपायों से मिलेगी मदद

पसीना आना एक नेचुरल प्रोसेस है लेकिन यह बहुत परेशान करने वाला होता है, खासकर जब इससे दाद, त्वचा पर चकत्ते और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
पसीने के कारण दाद की समस्या होना काफी कॉमन है.
पसीने के कारण दाद की समस्या होना काफी कॉमन है.

गर्मियों के मौसम में पसीने की वजह से कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पसीना आना एक नेचुरल प्रोसेस है लेकिन यह बहुत परेशान करने वाला होता है, खासकर जब इससे दाद, त्वचा पर चकत्ते और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

दाद का कारण क्या है?
दाद वास्तव में किसी कृमि या किसी जीवित परजीवी के कारण नहीं होता है. यह टीनिया नामक फंगस के कारण होता है, जो स्किन के डेड टिशू पर रहता है, जिसमें आपके नाखून और बाल शामिल हैं. दाद के कारण आपकी त्वचा पर लाल और खुजली वाला पैच बन जाता है. और समय के साथ यह एक रिंग (या कई रिंग) का रूप ले लेता है.

इस इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी है कि आप समय रहते इसका इलाज करवाएं. हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको मदद मिल सकती है.

साबुन और पानी- दाद होने पर आपको संक्रमित एरिया को जितना संभव हो सके उतना साफ रखना चाहिए. इससे दाने को और फैलने से रोकने में मदद मिलती है और संक्रमित एरिया को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है.

नारियल तेल-नारियल के तेल में एंटीफंगल और माइक्रोबियल दोनों गुण होते हैं जो दाद के इंफेक्शन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए, नारियल के तेल को तब तक गर्म करें जब तक कि यह तरल न हो जाए, और इसे सीधे संक्रमित एरिया पर लगाएं. यह त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाएगा. इसे दिन में कम से कम तीन बार लगाएँ.

एप्पल साइडर सिरका- एप्पल साइडर विनेगर में मजबूत एंटीफंगल गुण होते हैं, इसलिए इंफेक्टेड एरिया पर लगाने से यह दाद के इलाज में मदद कर सकता है.

हल्दी-दाद के इलाज के लिए घरेलू उपचार के रूप में हल्दी का उपयोग करें.हल्दी में कई फायदे हैं, जिसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण शामिल हैं. यह एक प्रभावी एंटीफंगल भी है जो दाद को बढ़ने से रोकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement